Breaking Newsअपराधउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

बहला-फुसलाकर 16 साल की नाबालिग का किया अपहरण, 4 माह तक किया शोषण…

थाना बसंत बिहार ने एक आरोपी को धारा 363,376 ipc व 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया

अपहरण की गई नाबालिक को बरामद किया

देहरादून, उत्तराखंड: 4 माह तक एक राज मिस्त्री 16 साल की नाबालिग का अपहरण कर उसका शोषण करता रहा। कल पुलिस की टीम को मुखबिरी के बाद सूचना मिली तो आरोपी को थाना बसंत विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया। बसंत विहार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28-10-21 को थाना वसंत विहार देहरादून छेत्र अंतर्गत निवासरत व्यक्ति द्वारा थाना बसंत विहार पर सूचना अंकित कराई कि उनकी नाबालिक लड़की उम्र करीब 16 वर्ष को समस्उद्दीन उर्फ छोटू पुत्र मुरसलीन निवासी मोहम्मदपुर पांडा, इमलीखेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है l उक्त सूचना पर तत्काल थाना बसंत विहार पर मुoअoसंo 211/21 धारा 363 ipc पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई l
नाबालिक लडकी के अपहरण की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* देहरादून द्वारा तत्काल निर्देश निर्गत किए गए *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के प्रवेक्षण में थानाध्यक्ष बसंत विहार द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद करने हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन करते हुए निर्देश दिए गए l पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तथा मोबाइल सर्विलांस की सहायता तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 06-02-22 को बसंत नगर खन्ना लुधियाना पंजाब से अपहरणकर्ता *समस्उद्दीन उर्फ छोटू पुत्र मुरसलीन निवासी मोहम्मदपुर पांडा, इमलीखेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार* को गिरफ्तार कर अपहरण की गई नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया l

अपहृता द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्त द्वारा इसको विगत 4 माह में कई जगह पर रखा और इसके साथ जबरदस्ती गलत कार्य किया गया जिसके आधार पर धारा 376 भादवि और पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई आज अभियुक्त एवम पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, जिसके पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

अभियुक्त राज मिस्त्री का कार्य किया करता है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
———————————————–

*समस्उद्दीन उर्फ छोटू पुत्र मुरसलीन निवासी मोहम्मदपुर पांडा, इमलीखेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष*

*पुलिस टीम थाना वसंत विहार*
———————————————–
उo निo प्रवीण सैनी
कांo 203 जितेंद्र कुमार
कांo 741 गौरव चौधरी
मoकॉo 1680 मलकीत कौर
काo किरण कुमार (sog)..तकनीकी सहायता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button