Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

मुफ्त हेलमेट बांटने में बिक गया घर, फिर भी पीछे न हटे हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र

दोस्त की सड़क हादसे में मौत के बाद हेलमेट बांट रहे राघवेंद्र, लगातार लोगों को कर रहे जागरूक

देहरादून, उत्तराखंड : डीआईजी और एसएसपी देहरादून के साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के अनुरोध पर हैलमेट मैन ऑफ इण्डिया, राघवेन्द्र कुमार जनपद देहरादून पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हेलमेट मैन राघवेन्द्र कुमार द्वारा रेडियो एफ.एम. में जाकर आमजन से हेलमेट की अनिवार्यता तथा हेलमेट पहनकर वाहन संचालित करने की विशेष अपील की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय परिसर में दोपहर समय 01.30 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा हेलमेट मैन का स्वागत किया गया। साथ ही यातायात पुलिस देहरादून को हिमालय वैलनेश कम्पनी, क्लेमनटाउन देहरादून द्वारा उपलब्ध कराये गये 100 हेलमेट के लिए मैनेजर जी.बी.पन्त को पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मोमेन्टो प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान हेलमेट मैन ने बताया कि वर्ष 2014 में उनके दोस्त की सड़क हादसे में हुई मौत ने उन्हें इस कदर प्रभावित किया कि उन्होने यह प्रण लिया कि वह सड़क दुर्घटना में सिर की चोट से होने वाली मृत्यु को अपने अधिकतम प्रयासों से समाप्त करेंगे। इसी मिशन के उद्देश्य से राघवेन्द्र कुमार सड़क पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करने का कार्य शूरु किया जो कि मिशन मोड पर अब तक जारी है। इस आदर्श उद्देश्य के लिए उन्होंने अपना घर तक बेच दिया।

स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त यातायात पुलिस देहरादून द्वारा लोगो को जागरूक करने ले उद्देश्य से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें इन्टसेप्टर वाहन, हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल कार सहित सीपीयू हॉक यूनिट की संयुक्त रैली को पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया। उक्त बाईक रैली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दून चौक-बुद्धा चौक-दर्शनलाल चौक-तहसील चौक-प्रिन्स चौक-सहारनपुर चौक के बाद निरंजनपुर मंडी में समाप्त की गयी। इसके उन्होंने विभिन्न तिराहा और चौराह पर हैलमेट वितरित किये जाने के साथ-साथ सम्बन्धित वाहन चालकों को जागरूक करते हुये यातायात नियमों सम्बन्धी पम्पलेट भी बांटे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  30.03.2022 को हेलमेंट मेन द्वारा देहरादून शहर के भिन्न-भिन्न विद्यालयों में जाकर वहाँ अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना तथा हेलमेट के प्रयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button