Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

करनपुर में बुजुर्ग को रस्सी से गला घोंटकर मार डाला, फैली सनसनी

डालनवाला थाना क्षेत्र में वन विभाग से रिटायर्ड बुजुर्ग का शव बरामद, काफी समय से अकेले रहते थे घर में

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बुजुर्ग वन विभाग उत्तराखंड से रिटायर्ड होकर अकेले ही दून के डालनवाला क्षेत्र में रह रहे थे। आज सुबह पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो बुजुर्ग के गले में रस्सी से गला घोंटने के निशान पड़े थे। ऐसे में प्रथमदृष्ट्या यह मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है।

बता दें कि देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में आज सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पड़ा होने की सूचना पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने करनपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया। प्रथम दृष्ट्या पूरा मामला हत्या का लग रहा है। मृतक के गला रस्सी से दबाया गया प्रतीत हो रहा है, क्योंकि गले पर निशान पड़े हुए हैं।

डालनवाला थाना क्षेत्र करनपुर बाजार में 68 वर्षीय सुरेंद्र कुमार जयसवाल का शव उनके घर के दूसरे फ्लोर पर पड़ा हुआ मिला। पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने के बाद डालनवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सेकंड फ्लोर से बरामद करते हुए उसका निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि 68 वर्षीय सुरेंद्र कुमार इस मकान में अकेले ही रहते थे जबकि उनकी पत्नी व बेटी पीपल मंडी में अलग रहते हैं।

काफी समय से मृतक सुरेश कुमार यहां एकाकी जीवन बिता रहे थे। आज सुबह पड़ोसियों द्वारा सेकंड फ्लोर पर सुरेंद्र कुमार को पडा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनके शरीर में किसी प्रकार की हरकत नहीं हो रही है। सुरेंद्र कुमार वन विभाग में नौकरी करते थे और सेवानिवृत्त हो चुके थे। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच हत्या की दृष्टि से कर रही है क्योंकि गले पर पड़े निशान यह साफ दर्शा रहे हैं कि सुरेंद्र कुमार का गला घोंट कर उनकी हत्या की गई है। यह भी माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं मामला संपत्ति से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या 2 से 3 दिन पूर्व की गई है। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे लेकिन फिलहाल इस संबंध में पुलिस को परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button