Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

पूर्णागिरी धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी मैक्स पोल से टकराई, मची चीख-पुकार

1 महिला हायर सेंटर रेफर, बाल-बाल बचे फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश के 12 श्रद्धालु

चंपावत, ब्यूरो। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन आज रविवार को मां पूर्णागिरी धाम जा रहे फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की मैक्स गाड़ी चंपावत जनपद के ठूलीगाड़ मेला इलाके में चढ़ाई चढ़ते वक्त बेकाबू होकर बिजली के पोल से जा टकराई। इससे वाहन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। जो श्रद्धालु पिछली सीट में थे वह झटका लगने से अगली सीट पर पहुंच गए। वाहन में सवार चालक के साथ ही 12 लोग घायल हो गए हैं। एक महिला के सिर में ज्यादा चोट आने से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है और श्रद्धालुओं को हल्की गुम चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी श्रद्धालु की मौत नहीं हुई।

दरअसर, फर्रुखाबाद जनपद से आज चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मां पूर्णागिरी धाम में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु टनकपुर से मैक्स वाहन संख्या-यूके 05-सीए-5532 में सवार होकर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार चंपावत जनपद के ठूलीगाड़ मेला क्षेत्र से कुछ दूर चढ़ाई चढ़ते समय मैक्स अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराया। मैक्स गाड़ी पोल से इतनी जोरदार तरीके से टकराई कि उसमें सवार श्रद्धालु पिछली सीट से आगे पहुंच गए और जगह-जगह से चोटिल हो गए। एक महिला के सिर में ज्यादा चोट लगी है जिसे हायर सेंटर भेज दिया है।

बाल-बाल बचे घायल श्रद्धालु….
रजतई (20) पुत्री मिर्ची लाल, निवासी फर्रुखाबाद, शिवम (12) पुत्र रायकिशोर, निवासी बड़ेगांव फर्रूखाबाद और धनी राम (54) पुत्र गोधन लाल, निवासी प्रह्लादपुर फर्रूखाबादए गुड्डी (45)पत्नी राम किशोर, निवासी बड़ागांव प्रतापनगर, कैलाशो देवी (45)पत्नी धनीराम, निवासी प्रताप नगर, फर्रूखाबाद, विशाल कुमार (17) पुत्र रामपाल, निवासी फर्रुखाबाद, मिथिलेश (40)पत्नी मिर्ची लाल, निवासी फर्रुखाबाद, रवि कुमार (30) पुत्र जवादाई, निवासी फर्रुखाबाद, रूबी (30)पत्नी रवि कुमार, निवासी फर्रुखाबाद, नन्हीं देवी (40) पत्नी रामपाल, निवासी नगला, महुआ फर्रूखाबाद, सोनी देवी (30)पत्नी प्रमोद कुमार, निवासी प्रह्लादपुर फर्रूखाबाद, अंशुल (4)पुत्र प्रमोद कुमार, निवासी फर्रूखाबाद, शामिल हैं।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को टनकपुर अस्पताल ले गई। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। चंपावत सीएमएस डा. घनश्याम तिवारी ने बताया कि फर्रूखाबाद निवासी कैलाशो देवी पत्नी धनीराम के सिर में ज्यादा चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। और सभी सवार श्रद्धालु सेफ हैं। कुछ की हल्की-फुल्की गुम चोट आई है। दूसरी ओर स्थानीय कोतवाल हरपाल सिंह ने के अनुसार थाने में दुर्घटना से संबंधित कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button