वाह वाह ! मित्र-पुलिस…समझा-बुझाकर जंगल में पेड़ पर फांसी लगा रहे युवक को ऐसे बचाया

देहरादून, ब्यूरो। देहरादून जनपद के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में पुलिस के नेक काम से आत्महत्या कर रहे व्यक्ति को समझा-बुझाकर जंगल से वापस लाया गया। पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो वह पेड़ पर चढ़कर रस्सी से अंडा बना रहा था किसी तरह पुलिस ने उसे समझा-बझाकर नीचे उतारा और थाने लाकर परिजनों के हवाले … Continue reading वाह वाह ! मित्र-पुलिस…समझा-बुझाकर जंगल में पेड़ पर फांसी लगा रहे युवक को ऐसे बचाया