Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशशिक्षासमाज
Trending

डीएलएड के लिए विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मांगे आवेदन, ऐसे और इस दिन तक करें एप्लाई

देहरादून, ब्यूरो। शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी और काम की खबर है। उत्तराखंड में डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन कोर्स करने वाले युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अगर इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना है तो जल्द से जल्द उत्तराखंड डीएलएड की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र  भर लें।

एक दिन पहले विज्ञप्ति जारी कर उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने डीएलएड के फार्म आंमत्रित किए हैं। आप भी डीएलएड करना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने को इच्छुक अर्ह अभ्यर्थियों से उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर ने अपनी वेबसाइट पर विगत 6 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल और शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल 2022 रात 11ः59 बजे तक है। निर्धारित अंतिम तिथि व समय के बाद आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा ।

जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन कर सकते हैं। इस के लिए आवेदक के पास मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी पर एक ही आवेदक का पंजीकरण आवेदन पत्र भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के अलावा अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित किये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा 2020-21 सूचना विवरणिका को डाउनलोड कर उसमें दिये गये निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लें। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वह दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा पात्रता के सभी निर्धारित मापदण्डों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के बाद ही वह आनलाइन आवेदन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button