दून में यहां काट कर डाल दी गाय, लोगों ने काटा हंगामा; 2 घंटे तक लगाया जाम
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आईटी पार्क के पास एक गाय को काट कर जंगल में फेंकने का संवेदनशील मामला आने के बाद स्थानीय लोगों ने सहस्त्रधारा रोड पर जाम लगा दिया। आईटी पार्क के सामने स्थानीय लोगों ने गाय को काट कर जंगल में फेंकने को लेकर विरोध करते हुए पूरी रोड जाम कर दी और कई घंटों तक आने जाने वालों को रोक दिया। मामला इतना संवेदनशील था कि पुलिस प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए। करीब 2 घंटे तक सहस्त्रधारा रोड आने जाने और वाले सभी लोग इस मुसीबत से जूझते रहे।
जानकारी के अनुसार गुजराडा मानसिंह के जंगलों में किसी ने गाय को काट कर फेंक दिया था। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसपास के सारे फड़ और रेहड़ी की दुकान लगाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। आज हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आईटी पार्क पर जाम लगाकर इस रोड से आने जाने वाले लोगों को करीब 2 घंटे तक रोके रखा। इससे राजधानी देहरादून में माहौल काफी गर्म रहा। कई देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जद्दोजहद चलने के बाद आखिर स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटवाया और आने जाने की अनुमति दी गई। मामला इतना संवेदनशील था कि गाय के बीच का हिस्सा काट कर पुरा शरीर जंगल में फेंक दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने आसपास रेहडी ठेली लगाने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन फिर भी मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। काफी देर तक आईटी पार्क चौक पर जद्दोजहद चलने के बाद रोड को खुलवाया गया। अब देखना होगा कि गाय को काट कर जंगल में किसने फेंका था। हिंदू संगठन के लोगों ने इस मामले को लेकर विरोध जताया और जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है। संगठन के लोगों के अनुसार पहले भी इस तरह की संवेदनहीन वारदात इस इलाके में हो चुकी है और यह कोई करता नहीं है, बाकायदा हिंसा फैलाने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं; जिन्हें बेनकाब किया जाना जरूरी है।