*****

*****

Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसदेश-विदेशसमाज
Trending

दबंगई…BJP MLA के खिलाफ खबर चलाने पर पत्रकार को थाने में नंगा कर पीटा, माफी परेड करवाई

नई दिल्ली, ब्यूरो। भाजपा विधायक के खिलाफ खबर चलाना एक न्यूज चैनल के पत्रकार को महंगा पड़ गया। पत्रकार और उसके कैमरामैन को एक धरना-प्रदर्शन की कवरेज के दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ गिरफ्तार कर थाने में लाया गया और नंगा करके माफी परेड करवाई गई और मारपीट भी की गई। साथ ही यह भी कहा कि और चलाओगे विधायक जी और पुलिस के खिलाफ खबर तो पूरे शहर में तुम्हारा जुलूस निकाला जाएगा। पीड़ित पत्रकार ने इंसाफ की गुहार लगाई है, लेकिन उनकी कोई भी सुनने वाला नहीं है। जिसे कार्रवाई करनी है वही गुनहगार है। नंगा कर मारपीट की फोटो अब सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रही है।

इस संबंध में पीड़ित पत्रकार ने इंसाफ की गुहार लगाई है साथ ही मारपीट का आरोप भी लगाया है। बता दें कि भाजपा विधायक के खिलाफ खबर चलाना एक पत्रकार को भारी पड़ गया। मध्य प्रदेश के सीधी जनपद से कनिष्क तिवारी न्यूज नेशन चैनल के पत्रकार हैं और अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। उनके यू ट्यूब चैनल पर दो लाख सबस्क्राइबर हैं। कनिष्क तिवारी का आरोप है कि उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ कई खबरें उजागर की थी। स्थानीय पुलिस भी उनसे नाराज थी क्योंकि नशे को लेकर उन्होंने कई खबरें उजागर की थी। इसी बीच वह एक धरने को कवर करने गए थे जहां कुछ लोग रंगकर्मी के साथ हुई घटना के बारे में विरोध जता रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें भी धरना देने वालों के साथ गिरफ्तार किया और थाने ले आई।

उन्होंने बताया कि थाने में उन्हें और उनके कैमरापर्सन को नंगा किया गया और थाने में ही माफी परेड कराई गई। ​क​निष्क तिवारी ने कहा कि पुलिस ने सीधे तौर पर धमकी देते हुए कहा कि विधायक और हमारे खिलाफ बहुत खबरें चलाते हो, अगर नहीं रोकी तो अगली बार तुम्हारा शहर में जुलूस निकाला जाएगा। इस माफी परेड इसकी एक फोटो भी वायरल हो गई। जिसके बाद मामला सामने आया। कनिष्क का आरोप है कि ये फोटो भी पुलिस ने ही वायरल की है। इस मामले में उन्होंने शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई भी पुलिस को करनी है और आरोपी पुलिस पुलिस पर ही लगे हैं ऐसे में पीड़ित पत्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button