अभिजीत मुहूर्त और रोहणी नक्षत्र पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, ये तिथि हुई तय
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: 2 साल से बाधित चार धाम यात्रा इस बार कोरोना के साए से दूर अच्छी तरीके से संचालित होने की उम्मीद है सभी धामों के कपाट खुलने की तिथि करीब-करीब तय हो चुकी है। यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई को खोले जाएंगे। आज गुरुवार को तीर्थ पुरोहितों की बैठक में यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई।
बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित करने के बाद यमुनोत्री धामनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है. को यमुना जयंती के शुभअवसर पर यमुनोत्री धाम मंदिर समिति ने यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय की घोषणा कर दी है। माँ यमुनोत्री के कपाट खुलने की तीर्थ पुरोहितों ने आज तिथि की घोषित ।
श्री पांच समिति ने उत्तरकाशी खरसाली मां यमुना समिति ने निकाली तिथि । खरसाली से मां यमुना की डोली का प्रस्ताव 8:30am बजे अपने भाई की डोली शनि देव के साथ यमुनोत्री धाम के लिए होगा। इसके बाद दिन में 12:15 pm मिनट पर कपाट शुभ मुहूर्त
रोहणी नक्षत्र अभिजीत मुहूर्त खोले जाएंगे।
मंगलवार 20 गते बैशाख 3 मई 2022(अखा तीज) के पावन पर्व पर माँ यमुना के कपाट ठीक 12.15 मिनट पर कपाट खोले जायेंगे । इससे पहले माँ यमुना की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव से शनि महाराज की डोली के साथ प्रस्थान करेगी।