Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाज
Trending

सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, गाय-बछड़ा जिंदा जला; बाल-बाल बचा पूरा परिवार

सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ग्रामीणों ने खुद ही मशक्कत कर आग काबू की

नैनीताल/लालकुआं, उत्तराखंड। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखता गांधीनगर प्रथम में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग इतनी भीषण थी कि यहां 2 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड पुलिस को भी दी लेकिन समय पर कोई भी फायर ब्रिगेड टीम और वाहन नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों ने खुद ही पानी डालकर आग बुझाई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड पुलिस तो नहीं पहुंची लेकिन पास की चौकी से पूरी पुलिस टीम पहुंच गई थी। गनीमत यह रही कि इस आग की चपेट में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया और दुख इस बात का है कि एक गाय और बछड़े की जिंदा जलकर मौत हुई है। आसपास के लोगों ने मिलजुल कर आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की। स्थानीय लोगों में फायर ब्रिगेड की गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर आक्रोश व्याप्त है। आग लगने से जहां दो मवेशियों की मौत हो गई, वहीं हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दूखत्ता स्थित गांधीनगर प्रथम में झोपडी में लगी भीषण आग “हजारों का सामान जलकर खाक।

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित गांधीनगर प्रथम में सिलेंडर फटने से झोपड़ी में लगी भीषण आग”आग लगाने से गाय व बछड़े़ कि जलकर मौके पर मौत।

आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस”चौकी पुलिस ने पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों को दी जानकारी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित गांधीनगर प्रथम में लगी आग कि सूचना देने के बाद भी नही पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी। पानी डालकर ग्रामीणों ने किया आग पर काबू, परिवार बचा बाल बाल।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button