तूफान से सुनाली और रौन गांव में उड़ गई घरों की छत, हवा में दूर तक पहुंच गई टीन की चदरें
बड़कोट/उत्तरकाशी, उत्तराखंड: सीमांत उत्तरकाशी जनपद में एक दिन पहले शनिवार को भयंकर तूफान चला। इससे जहां कई पेड़ धराशाही हो गए, वहीं कई घरों की छत भी उड़ गई। चक्रवाती हवाएं इतनी तेजी चली कि छत के ऊपर लगी चदरें सैकड़ों मीटर दूर उड़कर चली गई। नौगांव बड़कोट और पुरोला में जगह-जगह पेड़ तेज हवा में धराशाही हो गए जिससे जगह जगह जाम भी लगा रहा और कई वाहन इन पेड़ों की चपेट में भी आ गए। चंदेली रोड के पास एक ऑल्टो कार के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया। इसमें सवार तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं उनका उपचार सीएचसी पुरोला में करवाया जा रहा है। दूसरी ओर बड़कोट में दोबाटा के पास एक बस के ऊपर पेड़ गिरने से कई लोग घायल हुए हैं। ऑल्टो कार विकासनगर से पुरोला जा रही थी जबकि बस सहारनपुर से बड़कोट पहुंची थी और सामान उतारने के लिए दोबाटा से वापस लौट रही थी इसी दौरान बस पर चीड़ का पेड़ गिर गया।
पुरोला तहसील के रौन गांव में शंभू नाथ के घर की छत पर लगी चादरें हवा में काफी दूर तक उड़कर चली गई। इस दौरान गनीमत यह रही कि किसी भी व्यक्ति की तूफान के दौरान मौत नहीं हुई है। परिवार के लोग तूफान के कारण हुई तोड़फोड़ में बाल बाल बच के बच गए। इसके अलावा बड़कोट तहसील के सुनाली गांव में विजय राणा के घर की छत भी तेज तूफान में उड़ गई। छत के ऊपर लगी चदरें कई मीटर दूर जाकर गिरी हैं। तूफान के दौरान परिवार को कोई जनहानी नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में विजय राणा ने यह नया घर बनाया था जहां पर वह अपनी रसोई संचालित कर रहे थे। कहीं न कहीं इन लोगों का तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। देखें सुनाली गांव में तूफान से उड़ी छत का वीडियो…