Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसदेश-विदेशसमाज
Trending

चीन से 2.5 लाख का साॅफ्टवेयर खरीद तोड़ते थे फाॅर्चूनर का लाॅक, अरेस्ट

फाॅर्चूनर का लाॅक तोड़कर रफूचक्कर होने वाला 5000 का ईनामी शातिर अरेस्ट
चीन से खरीदे गए आनलाइन साॅफ्टवेयर से तोड़ते थे फाॅर्चूनर और रेंज रोवर जैसी गाड़ियों के लाॅक
हरिद्वार से फरार 5000 का ईनामी बदमाश एसटीएफ ने दबोचा

हरिद्वार, ब्यूरो। पांच हजार के ईनामी शातिर बदमाश को उत्तराखंड एसटीएफ ने हरियाणा एसटीएफ के साथ मिलकर अरेस्ट किया है। फाॅर्चनर का लाॅक तोड़कर गाड़ी को रफूचक्कर करने वाला यह शातिर मास्टरमाइंड को हरियाणा के इसरार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इस अपराधी पर कई मुकदमें हरिद्वार, हरियाणा, दिलली आदि राज्यों में दर्ज हैं। साथ ही आईजी गढ़वाल ने इस अपराधी पर पांच हजार का ईनाम भी रखा था। एसटीएफ ने कई दिनों तक इसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और हरियाणा एसटीएफ की मदद से आरोपी को एक दिन पहले ग्राम शाहपुर थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि 29 अप्रैल 2021 को कोतवाली हरिद्वार में फॉर्च्यूनर कार नं0 यू0के0 08एपी 6600 देवपुरा से चोरी करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इसमें पुलिस द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अथक प्रयासों के बाद चार अभियुक्त गण 1. जलाल, 2. अजरूदीन, 3. अब्दुल मजीद, 4. नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा इस गैंग का शातिर सदस्य अंकित पुत्र सुरेश निवासी माजरा पियाऊ थाना नारनोंद जिला हिसार हरियाणा लगातार पुलिस गिरफ्तारी से बच रहा था और फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र द्वारा ₹5000 का पुरूस्कार घोषित किया गया था।

अंकित की गिरफ्तारी के संबंध में एसटीएफ टीम द्वारा एसटीएफ टीम हिसार हरियाणा से संपर्क किया तो ज्ञात हुआ कि गुड़गांव और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आज भी ऑटोमेटिक गाड़ियां जैसे फॉर्च्यूनर रेंज रोवर आदि को चोरी करने का गैंग सक्रिय है और जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा की टीम को सूचना मिली कि फरार उक्त शातिर अपराधी अंकित पुत्र सुरेश थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीम को हरियाणा भेजा गया, जिस पर दिनांक 13.04.2022 को एसटीएफ टीम एंव स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही करते हुए फरार रु. 5,000 के ईनामी अभियुक्त को ग्राम शाहपुर थाना इसराना जिला पानीपत से गिरफ्तार किया गया।

शातिर बदमाश ने पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका गैंग केवल फॉर्च्यूनर गाड़ी की चोरी करता है, उनके गैंग लीडर द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी के लॉक को तोड़ने के लिए एक सॉफ्टवेयर जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है को ऑनलाइन चीन से मंगाया था, जिसकी सहायता से वह फॉर्च्यूनर गाड़ी का लॉक तोड़ देते थे और राजस्थान में मेवात क्षेत्र जो कि वर्तमान समय में ऑनलाइन अपराध करने वाले अपराधियों और चोरी की वाहनों को खरीदने वाले अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है वहां जाकर बेच देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-अंकित पुत्र सुरेश निवासी माजरा पियाऊ थाना नारनोंद जिला हिसार हरियाणा।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 506/21 धारा 379,411,420,465,120बी भादवि कोतवाली हरिद्वार, जनपद हरिद्वार।
2-मु0अ0स0 465/19 धारा 379,411 भादवि थाना सैक्टर 10 गुरूग्राम हरियाणा।
3-मु0अ0स0 214/20 धारा 379,411 भादवि थाना सैक्टर 40 गुरूग्राम हरियाणा।
4-मु0अ0स0 603/19 धारा 379,411 भादवि थाना सैक्टर 29 गुरूग्राम हरियाणा।
5-मु0अ0स0 112/19 धारा 379,411 भादवि थाना पंजाबी बाग, दिल्ली
6-मु0अ0स0 128/21 धारा 379,411 भादवि थाना सोनीपत जनपद सोनीपत हरियाणा।

गिरफ्तारी टीम एसटीएफः-
1-उप निरीक्षक उमेश कुमार, 2-कां0 अनूप भाटी, 3-कां0 संजय कुमार, 4-कां0 देवेन्द्र मंमगई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button