यहां अचानक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; बड़ी मशक्कत के बाद काबू
हरिद्वार, उत्तराखंड: हरिद्वार जनपद के बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री (निजी कंपनी) में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी और हड़कंप मच गया। कर्मचारियों और आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 गाड़ियों से लगातार पानी की बौछार कर आग बुझा दी। आग लगने से हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।
दरअसल, बहादराबाद इंडस्ट्री एरिया स्थित एंडस्लाइट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग की सूचना पर पहुंची फायर की टीम 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। फायर की टीम पहुंचने तक कंपनी में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग लगने का कारण अभी तक साफ नही हो पाया। प्रथमदृष्ट्या शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है। फायर बिग्रेड के अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई जिसमें घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रताप सिंह राणा ने बताया कि मायापुर फायर स्टेशन से फायर की 4 गाड़ियां मंगाई गई। जिन्होंने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया फैक्ट्री में लगी आग के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई व माल का भी अभी तक आकलन नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार इस कंपनी कंप में पंखों में लगने वाली प्लास्टिक का सामान बनाया जाता था।