7 साल के बच्चे को आँगन से उठाकर निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को शिकारी ने किया ढेर

नई टिहरी,उत्तराखंड: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आदमखोर गुलदार समेत कई जंगली जानवरों के कारण अक्सर लोग अकाल मौत के मुंह में शमा रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला विगत शनिवार को नई टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में सामने आया था। यहां 7 वर्षीय बच्चे को आंगन से गुलदार उठाकर ले गया था। पता चलने पर घर में कोहराम मच गया और वन विभाग के पहुंचने के बाद रात को ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद झाड़ियों में बच्चे का शव मिला था। इसके बाद वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को गोली मारने के आदेश दिए थे जिसे कल सोमवार देर रात शिकारी ने ढेर कर दिया है।
नई टिहरी जनपद के अखोड़ी गांव में सात साल के मासूम बच्चे को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को सोमवार देर रात ढेर कर दिया गया है। इलाके में इस आदमखोर के कारण लोगों में दहशत का माहौल था। वन विभाग के शूटर गंभीर सिंह भंडारी की गोली से कल रात इस आदमखोर गुलदार को ढेर किया गया। बता दें कि विगत शनिवार रात टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था। यहां घर के आंगन से एक सात वर्षीय बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। बच्चे का शव गांव के पास झाड़ियों में मिला। इस दुःखद घटना के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा और इलाके में शूटर तैनात किया।
बता दें कि भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों ने लाइट नहीं थी। लाइट न होने का फायदा यहां गुलदार ने उठाया। गुलदार ने शनिवार रात को अखोड़ी गांव में घर के आंगन से एक सात वर्षीय बच्चे को उठाकर ले गया। जैसे घर वालों को इस की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। उसके बाद गांव के अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गये और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी तो वन विभाग की टीम भी देर रात गांव में पहुंची थी। इसके बाद गांव के पास की झाड़ियों में बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला। वहीं, सोमवार देर रात गुलदार को वन विभाग के शूटर ने ढेर कर दिया। अब इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली है। इलाके में आदमखोर गुलदार की चहल-कदमी के कारण दहशत का माहौल था।