Breaking Newsउत्तराखंडसमाज
Trending

इस रोड से बैक करते वक्त खाई में गिरी बस, 3 गंभीर घायल

नई टिहरी, उत्तराखंड। पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कई बार चालक की गलती से तो कई बार सड़क और अन्य कारणों से भी पहाड़ी इलाकों में हादसे हो रहे हैं। कल देर रात टिहरी जिले के गजा चाका रोड पर बैक करते समय एक मिनी बस गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि बस में ड्राइवर कंडक्टर समेत 3 ही लोग सवार थे। तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको पीएचसी गजा में प्राथमिक उपचार के बाद बौराड़ी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में दो लोगों की स्थिति ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।

दरअसल, नई टिहरी जनपद के गजा-चाका मार्ग पर फलसारी के समीप एक मिनी बस कल रात बैक करते वक्त सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बस में सिर्फ तीन लोग ही सवार थे। ड्राइवर, कंडक्टर और एक अन्य व्यक्ति बस में सवार था। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को पीएचसी गजा में भर्ती करवाया गया है।

कल रात करीब साढ़े नौ बजे तहसील गजा क्षेत्र के अंतर्गत गजा से दो किमी आगे देवप्रयाग मार्ग पर फलसारी के समीप एक मिनी बस संख्या यूके-12-पीए-2324 बैक करते समय गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को सीएचसी गजा में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में एक की हालत काफी गंभीर है। इस हादसे में दीपक पुत्र भगत सिंह, ग्राम गजा, रविन्द्र पुत्र चतर सिंह, ग्राम पसर पट्टी धमानस्यु और धमेंद्र पुत्र अबल सिंह, ग्राम माणदा, गजा घायल हो गए। वहीं, दीपक व रविन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद बौराड़ी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button