बदरीनाथ एनएच पर यहां गिर रहे पत्थर और मलबा, रोड बंद; वाहनों की लगी कतारें
चमोली/देहरादून, ब्यूरो। सड़क चौड़ीकरण के कारण उत्तराखंड के कई पहाड़ जर्जर हो रहे हैं और इससे जगह जगह पत्थर और बोल्डर गिर रहे हैं। चमोली जनपद के बिरही इलाके में बदरीनाथ हाईवे पर मलबा और पत्थर आरमी से मार्ग बंद हो गया है। रोड बंद होने से हाईवे के दोनों ओर जाम लग गया है। स्थानीय लोगों को और आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सिर पर है। तीन मई से लेकर आठ मई तक विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। वहीं, बदरीनाथ हाईवे यात्रा शुरू होने से पहले बिरही के पास बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार यहां पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर के साथ मलबा भी गिर रहा है। बता दें कि बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर इन दिनों रोड कटिंग का कार्य गतिमान है। सूचना मिलने के बाद मौके पर जिला प्रशासन और चमोली पुलिस भी पहुंच चुकी है। हालांकि अभी यात्रा शुरू नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोड कब तक खुलेगी इस बारे में अभी कुछ भी सटीक जानकारी नहीं है।
बदरीनाथ नेशनल हाईवे के दोनों ओर गाडियों की लाइन लग गई है। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में ज्यादा परेशानी हो रही है। जानकारी के मुताबिक लगातार गिर रहे पत्थर और मलबे के बाद सडक मार्ग को खोलने में समय लग सकता है। कुछ ऐसा ही हाल यमुनोत्री धाम की रोड का भी बताया जा रहा है। यहां भी कटिंग और चैड़ीकरण के फेर में लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में यात्रा शुरू होने के बाद भी यही हाल रहा तो लोगों काफी परेशानी उठानी होगी। आज बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं। दूसरी ओर कार्यदायी संस्था के कांट्रेक्टर वाहन को खोलने में लगे हुए हैं।