शाबाश..एथलीट लक्ष्मी ने 10000 मीटर रेस में तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड मैडल अपने नाम किया
देहरादून, उत्तराखंड। उत्तराखंड की एक और होनहार खिलाड़ी ने बेंगलुरु में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। काशीपुर उधम सिंह नगर निवासी एथलीट लक्ष्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
बता दे कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के एथलेटिक्स इवेंट जो कि 30 अप्रैल से दो मई तक कंटीरवा स्टेडियम बेंगलुरू में आयोजित हो रहे हैं, में काशीपुर उधम सिंह नगर निवासी हीरालाल की सुपुत्री कुमारी लक्ष्मी ने 10000 मीटर में 35:49.23 की performence से खेलो इंडिया के नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। इसी वर्ष ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी उत्तराखंड की लक्ष्मी ने 10000 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। इन्होंने एथलेटिक्स की शुरुआत काशीपुर में चंदन सिंह नेगी जी से प्रशिक्षण प्राप्त कर की थी।
आजकल वह बेंगलुरु में ओलंपियन व इंडिया टीम के कोच, गैरसैंण एक्सप्रेस नाम से प्रख्यात कोच सुरेंद्र सिंह भंडारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। खेल प्रेमी और उनके जाने वाले लोग लक्ष्मी व उनके कोच भंडारी को बधाइयां दे रहे हैं।