बाबा केदार की पवित्र पंचमुखी मूर्ति ऊखीमठ से केदारनाथ धाम रवाना, उमड़े हजारों श्रद्धालु
रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। 2 साल तक कोरोना के साए में रही चार धाम यात्रा 1 दिन बाद शुरू होने जा रही है। सभी धामों के लिए पवित्र डोलियां रवाना होने लगी हैं। आज सोमवार को बाबा केदार की पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर से ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना हो गई है। बाबा की पंचमुखी मूर्ति की चल विग्रह डोली के साथ हजारों भक्तों का तांता लगा है। जगह-जगह स्वागत के साथ ही आर्मी के बैंड की धुन पर लोग मस्त होकर झूम भी रहे हैं।
बता दें कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह मूर्ति व उत्सव डोली यात्रा आज से शुरू हो गयी है। हजारों भक्तों के जयकारों के साथ भगवान केदार की चल विग्रह मूर्ति स्थानीय परंपरानुसार आज सुबह पूजा अर्चना के साथ ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर दिया है। आपको यह भी बता दें कि 6 मई 2022 को शुभ मुहूर्त में सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर बाबा केदार के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। उखीमठ से रवाना होने के बाद विभिन्न पड़ावों से होते हुए डोली केदारधाम पहुंचेगी। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद सुचारू रूप से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर सभी स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश के श्रद्धालुओं में खुशी के साथ ही एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह मूर्ति 2 मई सोमवार सुबह 9 बजे पहले पड़ाव गुप्तकाशी को रवाना हो गयी है। गुप्तकाशी में प्रवास के बाद 3 मई को डोली गुप्तकाशी से 8 बजे सुबह फाटा के लिए प्रस्थान करेगी। यहां रात्रि प्रवास के बाद 4 मई को डोली फाटा से सुबह 8 बजे गौरीकुंड स्थित मां गौरामाई मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। यहां भी रात्रि विश्राम के बाद 5 मई को डोली गौरीकुंड से सुबह 6 बजे केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी। केदारनाथ धाम में 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।