तेज रफ्तार कार ने यहां साइकिल, स्कूटी समेत कई राहगीरों को कुचला, 1 की मौत; 4 गंभीर हालत में
देहरादून, ब्यूरो। तेज रफ्तार कार ने साइकिल, स्कूटी सवार समेत कई राहगीरों को कुचला, 1 की हुई मौत। 1 दिन पहले तेज रफ्तार कार का कहर देहरादून की सड़कों पर देखने को मिला। देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पास एक कार चालक ने साइकिल, स्कूटर और पैदल चलने वाले राहगीरों को टक्कर मारने के साथ-साथ कुचल भी दिया। इस हादसे में घायल एक व्यक्ति ने दून अस्पताल में दम तोड़ दिया है, जबकि 4 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शहर में इस तरह की बेकाबू कारों का कहर बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि विगत रविवार 1 मई 22 को समय करीब शाम 5 :30 बजे एक वाहन संख्या UK07FA 7270 (बलेनो कार) विकासनगर से देहरादून की तरफ आ रही थी। आईएमए के बाहर पण्डितवाड़ी एसबीआई एटीएम के पास कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन दौड़ा कर एक साइकिल सवार व्यक्ति, पैदल चलने वाले राहगीर के साथ ही एक अन्य स्कूटर को भी टक्कर मार दी। रफ्तार के कहर के बाद हुए इस दुखद हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान दून अस्पताल में मृत्यु हो गई है। जबकि चार अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार चालक के के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
हादसे घायल तथा मृत्यु व्यक्तियों के नाम इस प्रकार से हैं-
मृतक…दावा तमांग पुत्र बांगेल तमांग निवासी हाल आईएमए देहरादून उम्र करीब 50 वर्ष
हादसे में घायल
1-विजय गुप्ता पुत्र हरीश नारायण 48 वर्ष पंडितवाडी देहरादून
2-कीर्ति पुत्री केहर सिंह खत्री निवासी आप आराम वाला थाना रायपुर देहरादून
3-राखी पुत्री भागीरथ निवासी बद्री मोहल्ला पंडितवाडी उम्र करीब 30 वर्ष
4-सरोज निवासी धरता वाला पंडितवाडी देहरादून