खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में छाए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के ये तीन होनहार खिलाड़ी

तीनों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने इवेंट में नाम किए मैडल
देहरादून, उत्तराखंड। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के तीन होनहार खिलाड़ियों ने खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम में अपना जलवा बिखेरते हुए मेडल जीते हैं। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम के एथलेटिक्स खेल का आयोजन बेंगलुरू (कर्नाटक) में 30 अप्रैल 2022 से 02 मई, 2022 तक किया जा रहा है।
इसमें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में संचालित सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स विंग के खेल एथलेटिक्स के 3 छात्र / छात्रा खिलाड़ियों द्वारा क्रमसः 30 अप्रैल, 01 मई एवं 02 मई, 2022 को प्रतिभाग करते हुये पदक प्राप्त किये जिसका विवरण निम्नानुसार है :
1. कुमारी राधा सिंह, 1500 मी.4 मिनट 31 सेकण्ड (गोल्ड मैडल)
2. मा० अंशुल ढौंडियाल, 20 कि.मी. (रस वाकिंग) 26 मिनट (रजत पदक)
3 कुमारी मानसी नेगी, 20 कि.मी. (रेस वाकिंग) 48 मिनट ( कांस्य पदक)।
तीनों होनहार खिलाड़ियों के प्रशिक्षक अनूप बिष्ट हैं।इन तीनों होनहार खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं एवं समस्त कॉलेज स्टॉफ ने बधाई दी गई। तीनों ही खिलाड़ियों के कोच अनूप बिष्ट की भी खेल प्रेमी तारीफ करने के साथ-साथ शुभकामनाएं दे रहे हैं।