राजपुर रोड के इस होटल पर गरजा MDDA का बुलडोजर, अवैध निर्माण किया ध्वस्त
राजपुर रोड के इस होटल पर गरजा MDDA का बुलडोजर, अवैध निर्माण किया ध्वस्त
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का बुलडोजर आज एक अवैध निर्माण पर टूट पड़ा। देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड मैं सचिवालय के सामने स्थित दीपशिखा का होटल की ओर से पैदल चलने वाले रास्ते पर कब्जा कर अपनी सीढ़ियां बना ली गई थी जिसे चिन्हित कर ध्वस्त कर दिया गया।
बता दें कि आज बुधवार को राजपुर रोड में सचिवालय के ठीक सामने स्थित होटल दीपशिखा अवैध निर्माण पर एमडीडीए का बुलडोजर चला। काफी समय से इस अवैध निर्माण की मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण जांच पड़ताल कर रहा था। दीपिका होटल के मालिक ने राजपुर रोड के किनारे पार्किंग में जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर रैंप की जगह सीढ़ी का निर्माण किया था तथा लगभग 4X6 फीट की दीवार का निर्माण कर लिया था । इस अवैध निर्माण को एनडीए की इंफोर्समेंट टीम ने आज चिन्हित कर आज बुलडोजर चलाकर दोस्त कर दिया। एमडीडीए की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर पर सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह रावत एवं अन्य लोग पुलिस टीम के साथ उपस्थित थे।