Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

i10 कार से 1.1Kg चरस ले जा रहे दून के 2 तस्कर यहां से अरेस्ट, कार थाने में सीज

i10 कार से 1.1Kg चरस ले जा रहे दून के 2 तस्कर यहां से अरेस्ट, कार थाने में सीज: देहरादून/उत्तरकाशी, ब्यूरो। उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में लगातार नशा तस्करों को पुलिस सलाखों के पीछे डाल रही है। 1 दिन पहले भी उत्तरकाशी जनपद की मोरी थाना पुलिस ने देहरादून के दो तस्करों को नैटवाड़ क्षेत्र से 1 किलो 100 ग्राम चरस ले जाते वक्त रंगे हाथ कार समेत अरेस्ट कर लिया। दोनों तस्कर देहरादून के रहने वाले हैं और i10 कार से चरस लेकर वापस देहरादून जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की कार को मोरी थाने में सीज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

बता दें कि थानाध्यक्ष मोरी के नेतृत्व में मोरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक दिन पहले 16.10.2022 की देर शाम को मोरी-नैटवाड़ रोड में कुनारा जाने वाले मार्ग के पास से सिद्धार्थ थापा और निर्मल पैन्यूली नामक 02 तस्करों को वाहन संख्या UK 07 TB 2757 (i10) से 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस का ले जाते हुए गिरफ्तार किया।

बरामद माल और गिरफ्तारी के आधार इन दोनों तस्करों के खिलाफ थाना मोरी पर 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अवैध चरस के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर थाने पर लाया गया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

i10 कार से 1.1Kg चरस ले जा रहे दून के 2 तस्कर यहां से अरेस्ट, कार थाने में सीज

आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यहां से चरस खरीद कर वह देहरादून में उसको छोटी-2 मात्रा में बेचते हैं, जिससे उनको अच्छा मुनाफा मिलता है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. सिद्धार्थ थापा पुत्र कमल थापा नि० बापू नगर फेस -2 जाखन, थाना राजपुर देहरादून, उम्र 29 वर्ष

2. निर्मल पैन्यूली पुत्र गीताराम पैन्यूली नि० ग्राम पनियाला, पट्टी रमोली, प्रतापनगर थाना लम्बगांव टिहरी गढ़वाल, उम्र 37 वर्ष हॉल शिवाजी एन्क्लेव जैन प्लाट शान्ति विहार चौक रायपुर रोड, थाना रायपुर देहरादून ।

बरामद माल- 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस (बाजार में कीमत करीब ₹1.10 लाख)

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने टीम को उत्सावर्धन के लिए ₹5,000 का इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button