चंपावत उपचुनाव..11 मई को कांग्रेस की निर्मला करेंगी नामांकन, जोत सिंह अवसरवादी नेता : करण

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं का अंबार, 16 गंवा चुके जान, रैन बसेरा बनाने की मांग उठाई
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहारा ने आज सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजपुर में पत्रकारों संबोधित करते हुए बताया कि चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी 11 मई को नामांकन करेंगी। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश प्रभारी, पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई कांग्रेसी दिग्गज मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस की मजबूत प्रत्याशी हैं और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए जोत सिंह बिष्ट को अवसरवादी नेता करार दिया। उन्होंने बताया कि जोत सिंह बिष्ट ने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामा है। इसके अलावा उन्होंने चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में भी मीडिया को बताया उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, पानी और बिजली की चारों धामों में किल्लत देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही कई मूलभूमि सुविधाओं का अभाव है। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति भी सभी धामों में सुचारू नहीं है। केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की यात्रा का लिया जायजा। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में अव्यस्थाओं का अंबार है।
मेडिकल की चारधाम यात्रा में भारी कमी है। इसके अलावा शौचालय के भी नहीं है पुख्ता इंतजाम। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में अभी तक 16 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। केदारनाथ में बिजली पानी की भारी कमी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम में रैन बसेरा बनाया जाए ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। आजकल चारधाम में पुख्ता इंतजाम न होने के कारण लोग बरामदों और खुले आसमान में रात गुजारने को मजबूर हैं।