रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल और CM धामी को बम से उड़ाने की धमकी; अलर्ट और सघन चेकिंग

आतंकवादियों ने उत्तराखंड और यूपी के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की दी धमकी, जीआरपी अलर्ट; चलाया सघन चैकिंग अभियान
हरिद्वार, ब्यूरो। हरिद्वार के लक्सर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद व बरेली रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल मनसा देवी चंडी देवी के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ही रेलवे जीआरपी पुलिस भी एक्टिव हो गई है। लक्सर रेलवे स्टेशन समेत आसपास के अन्य स्टेशनों एवं धार्मिक स्थलों को आतंकवादियों द्वारा बम से उड़ाने की धमकी के बाद रेलवे विभाग व जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने अलर्ट होकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार पिछले 20 साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक इस तरह की धमकी भरे पत्र भेजता रहा है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
रुड़की रेलवे अधीक्षक एनके वर्मा को एक धमकी भरा डाक पत्र अंतर्देशीय पत्र) मिला है।जिसमें मुख्यमंत्री व हरिद्वार के कई धार्मिक स्थलों मनसा देवी हर की पैड़ी तथा लक्सर रुड़की मुरादाबाद बरेली आदि कई रेल्वे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने अपने आप को जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। पत्र में बम विस्फोट की तारीख भी लिखी गई है। डाक द्वारा मिले पत्र से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। रुड़की रेलवे अधीक्षक ने जीआरपी व आरपीएफ के साथ ही मुरादाबाद के डीआरएम को मामले से अवगत करा दिया है। पत्र में जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी ने कहा है कि 21 मई को लक्सर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद व बरेली रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। 23 मई को हरिद्वार के धार्मिक स्थल मनसा देवी हरकी पैड़ी को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। पत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। पत्र मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।रेलवे सूत्रों का कहना है कि पत्र के बारे में उत्तराखंड सरकार को भी अवगत करा दिया गया है।धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लेते हुए लक्सर रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्तावेज डॉग स्क्वायड के साथ सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।साथ ही यात्रियों के स्टेशन पर आने-जाने पर निगरानी रखी जा रही है।स्टेशन अधीक्षक ने डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन को धमकी भरे पत्र की प्रति व्हाट्सएप द्वारा भेजी है।वहीं इस पत्र से जीआरपी तथा आरपीएफ को भी अवगत कराया गया है।
पत्र को रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू करा दी है।वहीं जीआरपी ने डाक पत्र की लिखाई और पत्र में की मोहर की पड़ताल भी शुरू करने की बात कही है।रेलवे स्टेशन लक्सर पर सघन चेकिंग अभियान में एसओ जीआरपी ममता गोला व कांस्टेबल जितेंद्र पांचाल सोनू अनुराधा त्यागी कुलदीप व एसआई ललित मोहन के अतिरिक्त डॉग स्क्वायड टीम ने भी रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्र का गंभीरता से निरीक्षण किया।