Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

84 कारतूस, पांच तमंचे और एक पिस्टल सप्लाई करने जा रहे दो तस्कर ऐसे दबोचे

रुद्रपुर, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद और तराई इलाका पहले से क्राइम के लिए बदनाम है। आए दिन यहां कई वारदात के बाद खूंखार अपराधियों को पुलिस पकड़कर सलाखों के पीछे डालती रही है। एक दिन पहले ही कुछ ऐसे ही दो शातिर बदमाशों को पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से दबोचा है। आरोपियों से पांच तमंचे, एक पिस्टल और 84 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह रामपुर और मुरादाबाद से अवैध असलहे लेकर आते थे और रुद्रपुर क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक अवैध असलहे मुरादाबाद, रामपुर और बिलासपुर क्षेत्र से लाकर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सप्लाई करते थे। बरामद असहले वह ट्रांजिट कैम्प के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने आ रहे थे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। रोहित शर्मा के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसे भी अरेस्ट किया जाएगा।

एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एक दिन पहले देर रात पुलिस और एसओजी की टीम ने रामपुर रोड के बराड़ कालोनी तिराहे पर चेकिंग के दौरान इन आरोपियों को अरेस्ट किया है। इससे पहले एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि मुरादाबाद और रामपुर के बिलासपुर से बाइक सवार दो युवक अवैध असलहे लेकर ट्रांजिट कैंप के एक व्यक्ति को देने आ रहे हैं। कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग करने लगे। पुलिस चेकिंग देखकर दो बाइक सवार युवक हाइवे से बराड़ कालोनी की ओर भागने लगे। पुलिस और एसओजी टीम ने दोनों का पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों की शिनाख्त प्रदीप राजपूत पुत्र सुंदर लाल उर्फ शिव शंकर निवासी बिलासपुर, रामपुर और निवास हाल ट्रांजिट कैंप और राजा कालोनी निवासी पीतलनगरी, थाना कटघर, जिला मुरादाबाद निवासी यश ठाकुर उर्फ जुगवार पुत्र सुनील सिंह के रूप में हुई। तलाशी के बाद बाइक में लगी डिग्गी से एक पिस्टल, पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button