ब्रेकिंग न्यूज…सीमांत पिथौरागढ़ और इन शहरों भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

देहरादून/पिथौरागढ़, ब्यूरो। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आज सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर 4.6 मैगनीट्यूड तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट, मुनस्यारी और धारचूला में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ भूकंप के संवेदनशील जोन में है। कुछ वर्ष पिथौरागढ़ से लगे पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के बाद भयंकर तबाही मची थी। इससे पहले भी कई बार सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके आते रहे हैं। आज सुबह आए भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जनपद से 20 किमी दायरे में बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप आने के बाद पिथौरागढ़ में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जनहानि या कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इससे पहले भी उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में अक्सर भूकंप के झटके आते रहे हैं। कुमाऊं के विभिन्न जिलों के साथ ही गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि जनपदों में भूकंप के कारण भारी नुकसान होता रहा है।