डिग्री कॉलेज के 250 छात्र-छात्राओं ने ली धूम्रपान निषेध की शपथ, जागरूकता रैली भी निकाली

तंबाकू से दूर रहने के लिए निकाली जागरूकता रैली, धुम्रपान निषेध शपथ ली
उत्तरकाशी, ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के निर्देश के बाद बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जन-जागरूकता रैली भी निकाली। काॅलेज प्राचार्या प्रो. सविता गैरोला के संरक्षण एवं नशा उन्मूलन समिति के तत्त्वाधान में जन-जागरूकता रैली और धूम्रपान निषेध शपथ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. सविता गैरोला ने छात्र-छात्राओं को नशा से दूर रहने और अपने-अपने गांव व आस-पडोस में सभी को तंबाकू से दूर रहने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया गया। नशा उन्मूलन के नोडल अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र दत्त पैन्यूली ने छात्र-छात्राओं को तंबाकू निषेध शपथ दिलायी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जनपदीय संयोजक एवं तंबाकू प्रतिषेध के सलाहकार ज्ञानेन्द्र ने बताया कि इस समय यात्रा काल में गंगोत्री एवं यमुनोत्री सहित संपूर्ण क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है। जिलाधिकारी के संरक्षण में एक टास्क फोर्स का गठन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं सहित करीब 250 छात्र-छात्राओं ने शपथ ली और जागरूकता रैली भी निकाली।
इस दौरान प्रो. सुरेश ममगाईं, डाॅ. डीके सिंह विभागाध्यक्ष, बीएड विभाग, डाॅ. बचन लाल, डाॅ. वीर राघव खंडूड़ी, डाॅ. शिक्षा सेमवाल, डाॅ. पवेन्द्र सिंह जयाडा, डाॅ. प्रदीप कुमार सिंह, डाॅ.दीपक भंडारी, डाॅ. चंद्रमोहन कोटनाला, डाॅ. सुषमा, डाॅ. सुनीता रावत, डाॅ. हरीश यादव और नशा उन्मूलन समिति के सदस्य डाॅ. मनोज फोंदणी, डाॅ. केके बिष्ट, डाॅ. आकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।