इमानदारी की मिशाल..विदेशी यात्री का पासपोर्ट और ₹50,000 से भरा बैग खोया, ऐसे वापस लौटाया

आस्ट्रेलिया के दम्पत्ति का 50000 से भरा बैग ढाबा मालिक और पुलिस ने लौटाया
यात्रा रूट पर ड्यूटी में नियुक्त जवानों व होटल स्वामी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
होटल में छूटे, तीर्थयात्रियों के पर्स को ₹50,000 की नगदी के साथ किया वापस
उत्तरकाशी, ब्यूरो। एक दिन पहले मंगलवार को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया से यात्रा पर आये दम्पति जेपी सिन्हा व उनकी धर्मपत्नी पुनम सिन्हा का पर्स यात्रा के दौरान शिवगुफा ब्रह्मखाल में स्थित एक ढाबे पर छूट गया था। ढाबा स्वामी बृजमणि भट्ट ने पर्स को मौके पर नियुक्त पुलिस जवान बुद्धिराम और होमगार्ड पिताम्बर दत्त के सुपुर्द किया गया।
इसके बाद पुलिस जवानों ने भी ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स जेपी सिन्हा और उनकी पत्नी की जानकारी जुटाकर उन्हें सौंपा। जेपी सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी ने बताया कि यात्रा के दौरान हमारा पर्स खो गया था। पर्स में 50,000 रुपए की नगदी, पासपोर्ट व अन्य सामान रखा था। जिसको लेकर वह काफी परेशान थे। पर्स मिलने पर उन्होंने होटल स्वामी और पुलिस जवानों का आभार प्रकट किया और भूरि-भूरि प्रसंशा भी की गई।