Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

नाले के पानी ने मचाई तबाही, इस शहर में लाखों का नुकसान

हल्द्वानी, ब्यूरो। उत्तराखंड में एक बार फिर नगर निगम की काहिली और अनदेखी का खामियाजा हल्द्वानी के लोगों को भुगतने को मजबूर होना पड़ा है अभी बरसात का सीजन दूर है, मानसून का आना बाकी है लेकिन नगर निगम के नालों की सफाई न होने और नालों में अतिक्रमण होने से गुरुवार रात हुई चंद मिनटों की बारिश में लाइन नंबर एक का नाला चोक हो गया इस कारण लाइन नबर एक में स्थित दर्जनों गोदामों में गंदा पानी भर गया इस कारण दुकानदारों का लाखों का सामान खराब हो गया।

तूफान में कई गोदामों की छत भी उखड़ गई। जब पत्रकारों की टीम नेजब पहुंचकर दुकानदारों से बात की तो उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए नाले के अतिक्रमण पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया दुकानदारों ने बताया कि पूरी रात उन्होंने नाले का गंदा पानी बाहर निकालने में गुजार दी फिर भी सामान को नुकसान से नही बचा सके लोगों ने कहा कि दोपहर तक नगर निगम का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचा ऐसे में गंदा पानी दुकानों और परिसर में भर गया है ऐसे में संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है इधर मामले की जानकारी जब नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को दी गई।

इसके बाद उन्होंने बताया कि इन दिनों नालों की सफाई का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि नालों के उपर अतिक्रमण की जानकारी है। अब आवश्यक कारवाई की जाएगी मौके पर टीम भेजकर सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button