Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशधर्म-कर्मसमाजहिमाचल

भूत-चुड़ैल का डर दिखा नंगा रख 9 साल रेप करता रहा बाबा, बेटी पर भी डालने लगा गंदी निगाह

पीड़ित महिला ने लगाए गंभीर आरोप..पैसा कमाने के लिए पीड़िता को दो बैंक मैनेजरों के साथ भी हम बिस्तर करवाया

महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार, 9 माह से मामले में नहीं हुई कोई कार्रवाई

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में रोज सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज शनिवार को देहरादून में प्रेसवार्ता के दौरान सामने आया। करनपुर देहरादून निवासी महिला अंजू कौर पुत्री स्व. बलवंत सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि बाबा परमानंद पुरी पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह 9 साल से उसे भूत-चुड़ैलों का डर दिखाकर नंगा रखता था और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। महिला का कहना है कि बाबा परमानंद पुरी ने लगातार 9 सालों से रेप करते हुए उसकी कोख से 1 बच्ची भी पैदा कर दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बाबा ने अपना आर्थिक लाभ लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर मानसिंह और राकेश मोहन गुप्ता के साथ मेरा बलात्कार करवाया। महिला का यह भी कहना है कि बाबा उसे भूत और चुड़ैलों का डर दिखाकर बिना कपड़ों के रखता था और लगातार दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद भी हवसी बाबा की बुरी निगाहें उसकी बच्ची पर पड़ रही थी, इसके बाद पीड़िता ने मामले को पुलिस प्रशासन तक पहुंचाया, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। महिला का आरोप है कि मुझे मारना पीटना बाबा की आम बातें हो गई थीं।

महिला ने बताया कि मैं एक बेटी भी हूँ और 4 वर्ष व 7 वर्ष की दो छोटी छोटी बेटियों की माँ भी हूँ और पिछड़े वर्ग से संबंध रखती हूँ। मॉ-बाप, सास ससुर कोई नही है मेरा, मैं और मेरी दो छोटी बेटियों के अलावा।

पिछले सात महीनों से अपनी और अपनी दोनों बेटियों की सुरक्षा के लिये पुलिस प्रशासन व सरकार से न्याय के लिये लगातार गुहार लगा रही हूँ, परन्तु आज तक कोई भी सुनवाई नही हुई और न ही न्याय मिला। न्याय मिलना तो दूर सिर्फ दर्ज एफआईआर के ये तीन कागज के टुकड़े हैं जो इंसाफ के नाम पर पुलिस ने उन्हें सौंपे हैं। उन्होंने बाबा और दोनों बैंक मैनेजरों पर उसे आगे कर लाखों रुपये के लोन लेने के साथ ही कई और भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि कई ऐसे लोन और फर्जी रजिस्ट्री बाबा और बैंक मैनेजरों ने की हैं। अब देखना होगा कि पुलिस-प्रशासन इतना कुछ होने के बाद सच्चाई की तह तक जाकर मामले की तफ्तीश कब तक करता है।

इस संगीन और सनसनीखेज मामले में देहरादून सीओ जूही मनराल ने कहा कि हम बाबा को पकड़ने के लिए टीम गठित कर चुके हैं। दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी बाबा को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button