भागीरथी किनारे दलदल में फंसे युद्धवीर को बड़ी जद्दोजहद और “युद्ध” के बाद ऐसे बचाया

उत्तरकाशी, ब्यूरो। उत्तराखंड के सीमांत उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ के पास भागीरथी नदी और टिहरी झील के रेतीले दलदल में फंसा एक ग्रामीण व्यक्ति घंटों जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। काफी देर बाद सूचना मिलने के बाद एसडीआरफ ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण को रस्सी और फट्टे के सहारे बाहर निकाला। काफी देर तक दलदल में जाने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी तैयार नहीं हुई और मुख्यमंत्री कार्यालय तक हेलीकॉप्टर मंगवाने की बात कही जाने लगी। काफी देर बाद जब सीएम कार्यालय से कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो रस्सी और तख्ते के सहारे बुजुर्ग को बड़ी मशक्कत के बाद किनारे तक लाया गया।
बता दें कि दलदल में फंसे ग्रामीण को निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण था। इस संबंध में सीएम कार्यालय को सूचना दी गई कि हेलीकॉप्टर से ही यहां पर पहुंचा जा सकता है, लेकिन हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा। बाद में एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सी और फट्टे के सहारे दलदल में फंसे व्यक्ति को निकाला।
शनिवार सुबह चिन्यालीसौड के बड़ी मणि गांव का युद्ध वीर चंद को टिहरी झील (बांध ) के रेतीले दलदल में फंस गया था। युद्ध वीर चंद कई घंटों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। बाद में एसडीआरफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल निकाल लिया। बुजुर्ग इस तट पर दंगल का अंदाजा नहीं लगा पाया और कीचड़ में जाकर फस गया था।