अजब-गजब..मरे हुए शख्स के दस्तावेज बनाकर बेच दी जमीन, दो शातिर ऐसे हुए अरेस्ट

धोखाधड़ी से मृतक व्यक्ति की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
हरिद्वार, ब्यूरो। हरिद्वार जनपद से रोज कई हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। आज पुलिस ने एक ऐसे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने मृतक व्यक्ति के जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर भूमि बेच दी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
बता दें कि लक्सर पुलिस ने अपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी से जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि 2 लोगों की ओर से फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन बेचने वालों को मुखबिर की सूचना पर रायसी पुलिस चैकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी कांस्टेबल अवनेश राणा व गोविंद ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह मुकदमा पहले से दर्ज था और इसमें दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम और ओसराम पुत्र किशन निवासी ग्राम महाराजपुर खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 60 वर्ष व दूसरे ने श्याम सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम रामपुर रायघटी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 50 वर्ष बताएं दोनों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया दोनों को उक्त मुकदमे में दाखिल कर लिया गया है। दोनों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।