40 लाख की स्मैक के साथ ये दो महिलाएं अरेस्ट, पुलिस से बचने के लिए साथ लाई थी छोटे बच्चे
चंपावत, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार नशीले पदार्थो के विरुद्ध चल रही मुहिम में चंपावत पुलिस को एक बडी कामयाबी हासिल हुई है। पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने 40 लाख की स्मैक के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। जनपद चम्पावत में उपचुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता लागू है। इस दौरान पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है और इलाके में लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने तस्करों से 352 ग्राम स्मैक पकड़ी है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 लाख आंकी गयी है। पकड़ी गई दोनों महिलाएं यूपी की है और दोनों ने शातिराना दिमाग लगाते हुए अपने साथ छोटे बच्चों को भी लाए थे ताकि पुलिस उनके ऊपर शक न करे।
पूछताछ में दोनों महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह स्मैक मीरगंज, उत्तर प्रदेश क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर टनकपुर, बनबसा व पहाड़ी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचा जाता है उनके द्वारा पूर्व में भी स्मैक की तस्करी करने संबंधी बात कही गई। दोनों महिलाएं तस्करी के दौरान पुलिस से बचने के लिए अपने 3 साल के बच्चे को भी साथ में लाई थी ताकि पुलिस को उनके ऊपर शक ना हो पाए। दोनों महिलाओं की उत्तर प्रदेश से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा स्ट्रांग फार्म बनबसाके पास से उत्तर प्रदेश निवासी 02 महिला तस्करों के कब्जे से 352 ग्राम स्मैकबरामद कर गिरफ्तार किया गया।