गांव के पास बकरी चुगा रहे बुजुर्ग पर भालू का जानलेवा वार, हुए लहूलुहान; ऐसे बची जान
बुरी तरह जख्मी बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के साथ किया श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर
श्रीनगर गढ़वाल, ब्यूरो। उत्तराखंड लगातार जंगली जानवरों के हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। पौड़ी जनपद में 1 दिन पहले एक महिला को गुलदार ने वाला बना लिया था। वहीं, आज एक अन्य बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। बुरी तरह जख्मी हालत में बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इन दिनों जंगल में आग लगने के कारण जंगली जानवर इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। यह भी जंगली जानवरों के हमले का बड़ा कारण बताया जा रहा है। इन जंगली जानवरों का सामना अब इंसानों से आए दिन होता दिखाई दे रहा है। आलम यह है कि जंगली जानवर कभी घरों में घुसकर इंसानों पर हमला कर रहे हैं तो कभी जंगलों में इंसानों के साथ उनका आमना-सामना दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि पाबौ ब्लॉक में भी कल देर शाम जंगल में अपने सहेली के साथ काफल लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। वहीं, आज भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर घायल कर दिया।
पीड़ित बुजुर्ग कोट ब्लाक के गैरोलगांव ग्रामसभा के गुरथ गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है। बुजुर्ग पर भालू ने उस समय हमला किया जब वह अपनी बकरियां चुगाने गांव के पास के जंगल में गया था। इस संबंध में पौड़ी रेंज के रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि गुरथ गांव के बुजुर्ग रघुवीर कोली सोमवार दोपहर को मवेशियों को चुगाने जंगल गए थे। इसी बीच अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया कि घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया है।