Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाज
Trending

200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, हरियाणा के यात्री की मौत; एक गंभीर घायल

खाई में गिरा वाहन, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन

देवप्रयाग/नई टिहरी, ब्यूरो। आज बुधवार को देवप्रयाग से दो किमी पहले एक बाइक करीब 200 मीटर खाई में गिर गई, जिससे हरियाणा के एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हुआ है। मृतक के शव को एसडीआएफ ने रेस्क्यू कर लिया है जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

दरअसल, आज 18 मई 2022 को सुबह एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सूचना मिली की देवप्रयाग से 2 किलोमीटर पीछे एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से टीम, उप निरीक्षक नीरज चैहान के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि उक्त वाहन एक बाइक थी जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। जिसमे 02 युवक सवार थे। देवप्रयाग से 02 किमी0 पूर्व वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्वप्रथम घायल व्यक्ति नाम पवन पुत्र जय सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत मृत युवक नाम ललित पुत्र लाजबेंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी झाझरा, सोनीपत हरियाणा के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के हवाले किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button