अपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

नोएडा एक्सटेंशन से ₹30-30 हजार के दो ईनामी बदमाशों को उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने दबोचा

देहरादून, ब्यूरो। (Uttarakhand STF team caught two bounty miscreants of ₹30-30thousand from Noida Extension) नोएडा एक्सटेंशन से उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने 30-30 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार किए हैं। इनमें से एक बदमाश डालनवाला देहरादून निवासी है जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ का रहने वाला है दोनों ही बदमाशों के खिलाफ देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना में मुकदमा दर्ज है और दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना क्लेमनटाउन में पंजीकृत मु0अ0सं0 8/22 धारा 395/397/448/ 452/447/427/323/506 भादवि में वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएप से एक टीम का गठन किया गया।

इस एसटीएफ टीम में निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को उत्तर प्रदेश व नई दिल्ली रवाना किया गया । इस टीम ने आज दिनांक 19/05/2022 को सुरागरसी व पतारसी करते हुए 30 -30 हजार के दो वांछित/शातिर ईनामी अपराधी  अमित यादव पुत्र बलराम यादव और सौरभ कपूर पुत्र नरेश कपूर को नोएडा एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. अमित यादव पुत्र बलराम यादव निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश।
2. सौरभ कपूर पुत्र नरेश कपूर निवासी डालनवाला देहरादून।

Uttarakhand STF team caught two bounty miscreants of ₹30-30thousand from Noida Extension

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button