Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्वास्थ्यहिमाचल

यूक्रेन से आई 6 साल की शरणार्थी बिटिया और माँ यहाँ फंसी रही असमंजस में, ऐसे हुआ समाधान

अचानक तबीयत खराब होने के बाद जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया इस बीमारी का सफल ऑपरेशन

यूक्रेन से आए शरणार्थी परिवार की बेटी का  जिला अस्पताल में किया गया सफल आपरेशन

उत्तरकाशी, ब्यूरो। यूक्रेन से आए शरणार्थी परिवार की 6 साल की बेटी का उत्तरकाशी में अचानक स्वास्थ्य बीगडा। जिसका जिला अस्पताल उत्तरकाशी में सफ़ल आपरेशन किया गया।  इससे पहले विदेशी बिटिया की मां और बेटी दोनों काफी असमंजस में रहे उन्हें या अंदाजा नहीं था कि अल्ट्रासाउंड में जो संकेत डॉक्टरों को दिख रहे हैं, वही लक्षण एमआरआई रिपोर्ट में भी मिलेंगे। बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को यूक्रेन से आया शरणार्थी परिवार पायलेट बाबा आश्रम सैंज में रह रहे हैं।

उनकी बेटी का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण वो महिला उत्तरकाशी अस्पताल में अपने 6 वर्षी बच्चे को लेकर आई हैं। इस की खबर रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी के चेयरमैन माधव जोशी को लगी तो उन्होंने आकाश भट्ट कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तरकाशी को सूचना दी।

आकाश भट्ट अस्पताल पहुंचा महिला की बिटिया को डॉक्टर चौहान को दिखवाया। डॉक्टर चौहान ने कहा कि बच्चे को अपेंडिक्स की शिकायत लग रही है, बच्चे का अल्ट्रासाउंड करना होगा। उसके बाद बच्चे का अल्ट्रासाउंड करवा कर डॉक्टर एसडी सकलनी को दिखवाया गया। उसके बाद महिला काफी परेशान थी कि वह क्या करे और क्या नहीं। डॉक्टर सकलानी ने उन्हें सुझाव दिया कि वह अगर अल्ट्रासाऊंड रिपोर्ट्स से संतुष्ट नहीं है तो सीटी स्कैन करवा लें। उसके पश्चात महिला और आकाश भट्ट द्वारा इस बिटिया का सी० टी० स्कैन जिला अस्पताल में ही करवाया गया। उसकी रिपोर्ट्स आने के बाद आकाश भट्ट महिला को डॉक्टर सकलानी के पास ले गए व डॉक्टर सकलानी ने बताया गया कि बिटिया के पेट में अपेंडिक्स ही है जिसका ऑपरेशन करना होगा। इसके बाद यूक्रेन की महिला  काफी सोच विचार कर बिटिया का ऑपरेशन करवाने के लिए तैयार हुई और महिला की बिटिया को आईसीयू रूम में भर्ती किया गया। कल रात्रि 8:30 बजे डॉक्टर सकलानी ने इस विदेशी बिटिया का सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टर सकलानी ने बताया कि बिटिया पूरी तरीके से स्वस्थ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button