Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

दो घुरड़ मार कर कार से हिमाचल प्रदेश ले जाते 5 शिकारी अरेस्ट, ये हाईटेक हथियार बरामद

दो घुरड़ मार कर कार से हिमाचल प्रदेश ले जाते 5 शिकारी अरेस्ट, ये हाईटेक हथियार बरामद
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून जनपद की त्यूणी थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 2 घुरड़ मारकर कार में ले जाते हुए 5 शिकारियों को गिरफ्तार किया। ये पांचों मोरी क्षेत्र में घुरड़ का शिकार कर हिमाचल में बेचने ले जात रहे थे। पुलिस ने इन से एक रायफल और दस जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस ने पांच पर वन्य जीव संरक्षण अधिनिमय के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।

त्यूणी पुलिस गुरुवार देर रात को चेकिंग के दौरान दो सफेद कार को रोका ये दोनों कार हिमाचल प्रदेश नंबर की थी। इन दोनों कार में पांच लोग सवार थे। पुलिस ने जब इन से पूछताछ की तो ये इधर- ऊधर की बातें करने लगे। जिस पर पुलिस को इन पर शक हो गया। फिर पुलिस ने दोनों कारों की चेकिंग की तो दोनों कार की डिग्गी में एक- एक घुरड़ का शव रखा हुआ था। घुरड़ का शव मिलते ही पुलिस ने इनको हिरासत में ले लिया। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि ये मोरी क्षेत्र में शिकार करने आये थे। वहां उन्होंने दो घुरड़ को मारा, जिन्हें अब वह हिमाचल प्रदेश बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने तलाशी में इन की कार से टेलिस्कोप लगी रायफल और दस जिंदा कारतूस भी बारमद किये। इनके पास से पुलिस को हिमाचल प्रदेश की गन का लाइसेंस मिला। इनमें से चार आरोपी नरेश, सुनील, दिनेश और लेखराज हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि एक आरोपी जगत सिंह रावत मोरी उत्तरकाशी का रहने वाला है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है साथ ही इन पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button