कार्रवाई…पल्टन बाज़ार में मीट-मांस की 7 दुकानों का काटा गया चालान, ये है कारण

देहरादून ब्यूरो। डीएम देहरादून के निर्देश नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दून के पल्टन बाज़ार मांस की दुकानों पर छापा मारा। इन दुकानों में अनियमितताएं और गंदगी मिलने पर दुकानों के एक, एक हजार के चालान काटे गए।
दरअसल, देहरादून जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जनपद में खाद्य सामग्री की दुकानों पर साफ सफाई एवं गुणवत्ता मानकों का परिपालन करवाने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार के नेतृत्व में नगर निगम एवं खाद्य सुरक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पलटन बाजार स्थित मांस की दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 7 दुकानों पर स्वच्छता व्यवस्था मानकों के अनुसार न पाए जाने पर संबंधित दुकान स्वामियों का चालान करते हुए 7 हजार का अर्थदंड वसूला गया। साथ ही संबंधित दुकानों के स्वामियों को मानकों के अनुसार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए तथा अनियमितता की पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी नगर निगम, खाद्य निरीक्षक देहरादून आदि उपस्थित थे।