Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

लंबी जद्दोजहद के बाद भारी वाहनों के लिए भी खुला अब यमुनोत्री हाईवे, यात्री रहे परेशान

उत्तरकाशी/बड़कोट, ब्यूरो। उत्तराखंड के प्रथम धाम यमुनोत्री यात्रा बाधित होने के बाद चारधाम यात्रियों में आक्रोश देखने को मिल रहा था। राना चट्टी के पास एनएच 94 पर भू धसाव से भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। अब भारी वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। बता दें कि तीन दिनों से यमुनोत्री एनएच भारी वाहनों के लिए बंद था। जगह-जगह यात्री फंसे पड़े थे आज तो यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया और वह जमकर नारेबाजी कर रहे थे। कई यात्रियों के पास खाने का सामान नहीं था तो कोई यात्री अपने आगे का रूट मेंटेन नहीं कर पा रहे थे। यात्रियों की नाराजगी देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस समेत अन्य विभाग भी परेशान थे।

जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री नेशनल हाइवे यातायात के लिए सुचारू हो गया है। गौरतलब है कि रानाचट्टी के पास भू-धसाव के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया था। जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला ने बताया कि नेशनल हाइवे छोटे- बड़े वाहनों के लिए सुचारू हो गया है। तथा सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए है। इस दिशा में कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button