Sex रैकेट का भंडाफोड़: ₹10000 तनख्वाह देकर विधवाओं से करवा रहे थे देह व्यापार, 6 अरेस्ट

हल्द्वानी, ब्यूरो। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा खूब फल-फूल रहा था। यहां ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने छापेमारी कर मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 युवक हल्द्वानी के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। बता दें कि ये स्पा सेंटर हल्द्वानी के कमलुवागांजा क्षेत्र में चल रहा था।
कल शनिवार रात करीब 8 बजे सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट की टीम ने संयुक्त रूप से इस स्पा सेंटर में छापेमारी की। दरअसल, स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार की शिकायतें काफी लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए यहां छापेमारी की है।
पुलिस ने स्पा सेंटर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पश्चिम बंगाल, दिल्ली और गुरुग्राम की रहने वाली तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं स्पा सेंटर संचालक कैलाश भंडारी, ग्राहक उमेश जोशी और उमेश आर्या को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई तीनों महिलाएं तलाकशुदा और विधवा हैं। इन्हें हर महीने 10 हजार रुपए का वेतन मिलता था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 6000 नगद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। वहीं, मौके पर मिले लोगों के पास से पुलिस को न तो कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। न ही होटल के रिकॉर्ड में उनकी एंट्री मिली है। हालांकि पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए सभी आरोपियों ने देह व्यापार में संलिप्त होने की बात कबूली है।