दबंगई…उप कार्यक्रम अधिकारी को दफ्तर में घुसकर जमकर धुना, वीडियो वायरल
उप कार्यक्रम अधिकारी को दफ्तर में घुसकर जमकर धुना, वीडियो वायरल; ब्लाक कर्मी के साथ शराब के नशे में कर्मचारी ने की मारपीट, पुलिस ने की शुरू की जांच
हरिद्वार, ब्यूरो। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के विकासखंड खानपुर में तैनात उपकार्यक्रम अधिकारी के साथ मारपीट की गई। पीड़ित का यह वीडियो लगातार अब वायरल भी हो रहा है। आरोप है कि उप कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय की घड़ी, चश्मा, लैपटॉप फेंक दिया गया। शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। उपकार्यक्रम अधिकारी ने घटना की जानकारी की तहरीर देकर पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी कि नहीं।
खानपुर विकास खण्ड में तैनात सहायक कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार का आरोप है कि सोमवार को वह ब्लाक पर अपने ऑफिस में कार्य कर रहे थे तभी ब्लाक कर्मी रोजगार सहायक जितेंद्र सहवाग शराब के नशे में कार्यालय में आया और मारपीट, गाली-गलौज करने लगा। तथा टेबल पर रखा सामान इधर-उधर फेंकने लगा।किसी तरह बमुश्किल उपरोक्त हमलावर से मैंने अपनी जान बचाई। वहीं उन्होंने अपनी तहरीर में कहा कि ऐसे माहौल में कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है। आए दिन उनके साथ ब्लॉक कर्मी वाद विवाद उत्पन्न पैदा करते रहे हैं। जिससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है ऐसे माहौल में ब्लॉक कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने तहरीर के माध्यम से उपरोक्त हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थानाध्यक्ष खानपुर ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है मामले की जांच की जा रही है।