
जोशीमठ। दिनाँक 18.10.2022 को पीड़िता द्वारा कोतवाली जोशीमठ में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज की गई कि अभियुक्त गणेश पुत्र स्व. शंकर सिंह निवासी गाँधीनगर, थाना जोशीमठ जनपद चमोली, उम्र- 44 वर्ष ने शादी के नाम पर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए किन्तु अब शादी करने से इन्कार कर रहा है।
दाखिला तहरीर के आधार पर उक्त तिथि को ही थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 29/2022 धारा 376 भादवि बनाम गणेश पंजीकृत किया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के उपरान्त से ही अभियुक्त गणेश वांछित व फरार चल रहा था। उक्त मामले का पुलिस अधीक्षक चमोली श्री परमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए कोतवाली जोशीमठ पुलिस को तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
महोदय के आदेशानुपालन में कोतवाली प्रभारी जोशीमठ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलाँस एवं एसओजी की टैक्निकल टीम की सहायता से कल दिनाँक 13.11.2022 को गौचर से गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज दिनाँक 14.11.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1- म.उ.नि. सुधा रावत
2- कानि. 186 ना.पु. किरणपाल
3- कानि.201 ना.पु. सतीश रावत
4- कानि. राजेन्द्र सिंह (एसओजी)।
नाम पता अभियुक्त-
गणेश पुत्र स्व. शंकर सिंह निवासी गाँधीनगर, थाना जोशीमठ जनपद चमोली, उम्र- 44 वर्ष।