Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

अस्थि विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रही पिकअप और ट्रक की भीषण भिड़ंत, 6 की मौत, मची चीख-पुकार

हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार, हुआ भीषण हादसे का शिकार, पिकअप का अगला हिस्सा बना कचूमर, 17 सीरियस

हरिद्वार, ब्यूरो। आज मंगलवार को एक और दिल दहला देने वाली दर्दनाक खबर हरिद्वार से ही सामने आ रही है। हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे हरियाणा के एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जींद में ट्रक और पिकअप की टक्‍कर हो गई। इसमे पिकअप सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। दूसरी ओर ओर 17 लोग इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी हिसार जिले के गांव नारनौंद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

इस भीषण हादसे के संबंध में सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि हादसा आमने-सामने की टक्कर में हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया है। चालक हादसे को अंजाम देकर ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। एक रिश्तेदार जो कि पंजाब से इनके साथ आया था, उसकी भी इस भीषण हादसे में मौत हो गई है।

जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव कंडेला के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक और पिकअप की टक्‍कर हो गई। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि आवाज आसपास के गांव में भी सुनाई दी। हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि हिसार जिले के गांव नारनौद निवासी प्यारे लाल की पिछले दिनों मौत हो गई थी। सोमवार को परिवार के लोग पिकअप गाड़ी लेकर अस्थियां विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गए थे। मंगलवार सुबह जब हरिद्वार से वापस गांव लौट रहे थे। कंडेला गांव के निकट जींद से कैथल की तरफ जा रहे ट्रक से पिकअप की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होने का पता चलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया जबकि 17 घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सड़क हादसे में मृतक लोग…

सुरजी देवी उम्र 65 साल पत्नी प्यारेलाल

अंकुश उम्र 15 साल पुत्र वीरभान

धन्ना उम्र 70 साल नारनौल

चंनो उम्र 45 साल पत्नी सुरेश

शीशपाल पुत्र प्यारेलाल उम्र 39 साल व एक पंजाब का रिश्तेदार भी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button