Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाज
Trending

एक और दुःखद हादसा: पेड़ से टकराई बेकाबू कार, दमकल कर्मी की मौत; घर में मचा कोहराम

हल्द्वानी, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं  हल्द्वानी में शुक्रवार देर रात को अचानक एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे एक दमकलकर्मी की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।  हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों घायलों को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया, जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक दमकलकर्मी के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक दमकलकर्मी के परिवार को दे दी है। सूचना मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

बताया जा रहा है कि मृतक दमकलकर्मी नानकमत्ता के टुकड़ी बिछुवा का रहने वाला है, जिसका नाम नितिन राणा है। जानकारी के अनुसार नितिन राणा दमकल विभाग में फायरमैन के पद पर तैनात था। और वर्तमान में वो अपनी सेवा हल्द्वानी फायर स्टेशन में दे रहा था। शुक्रवार को वो अपने दो रिश्तेदार अनुराग राणा और रिशु राणा के साथ रात को खाना खाने बाहर गया था। जहां से वापस आते वक्त इनकी कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें दमकलकर्मी की मौत हो गई, तो वहीं अन्य दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button