Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडसमाज
Trending

एक और दुःखद हादसा: आंधी-तूफान से बेकाबू तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत

देहरादून के लिए घूमने निकले थे सभी पांच दोस्त, यहां हो गया दर्दनाक हादसा

देहरादून, ब्यूरो। आंधी-तूफान से पेड़ गिरना आम बात है, लेकिन कल देर शाम आई आंधी में एक कार अनियंत्रित होकर देहरादून-दिल्ली हाईवे किनारे पेड़ से जा टकराई जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी पांच दोस्त यूपी के सरूरपुर गांव से देहरादून के लिए कल शाम करीब पांच बजे निकले थे। देहरादून-दिल्ली-सहारनपुर एनएच पर ट्यौढ़ी बड़ौली गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में हताहत लोगों को सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की बचाव टीम ने वाहन को काटकर बाहर निकाला। जबकि दो गंभीर घायलों को बड़ौत के निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है।

बता दें कि देहरादून घूमने निकले पांच दोस्तों में तीन की सड़क हादसे में में मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के सरूरपुर गांव के हैं। हादसे में मोनू (32) पुत्र जसवीर, अनिल (38) पुत्र राजपाल व मिंटू (33) पुत्र ओमवीर की मौके पर ही मौत हो गई हैं। वहीं, हादसे में छोटू उर्फ अश्वनी पुत्र धीर और सोनू पुत्र ओम सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे। सायं पांच बजे अपने गांव सरूरपुर से निकले दोस्त आंधी-तूफान आने के बाद हाईवे किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गए। यह दुःखद हादसा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर ट्यौढी-बड़ौली गांव के पास हुआ है। कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक सड़क हादसे में मोनू, अनिल, मिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों शवों और घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हादसे के बाद युवकों के परिजनों के साथ ही पूरे गांव और आस-पास के क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का हादसे के बाद रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button