ब्रेकिंग देहरादून..BJP प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी ने भरा पर्चा, कांग्रेस ‘साईलेंट’, सांसद बनना तय

ब्रेकिंग देहरादून..BJP प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी ने भरा पर्चा, कांग्रेस ‘साईलेंट’, राज्यसभा सांसद बनना तय
देहरादून, ब्यूरो। पूरे देश भर में 57 राज्यसभा सदस्यों का चुनाव अगले माह होना है इसी क्रम में उत्तराखंड से भाजपा ने डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा भेजने की पूरी तैयारी कर ली है आज क डॉ कल्पना सैनी ने क अपना नामांकन भरा है। कांग्रेश मून पार्टी ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि डॉक्टर कल्पना राज्यसभा सांसद बन जाएंगी।
कल्पना सैनी ने विधानसभा सचिव को सौंपा अपना नामांकन पत्र
प्रस्तावक के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल और मदन कौशिक ने किए हस्ताक्षर
नामांकन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम,पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल मौजूद रहे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थोड़ी देर बाद पहुंचे।
संगठन महामंत्री अजय कुमार भी मौजूद
विधानसभा सचिव नामांकन पत्र की कर रहे है जांच।
देखा जाए तो कांग्रेस ने अभी तक न तो अपना प्रत्याशी घोषित किया और न किसी प्रत्याशी ने नामांकन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि डॉक्टर कल्पना सैनी आसानी से राज्यसभा सदस्य बन जाएंगी। विधानसभा में वर्तमान में सबसे ज्यादा भाजपा के ही सदस्य हैं।