Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीतिसमाज
Trending

ब्रेकिंग चंपावत उपचुनाव मतगणना: दूसरे राउंड में सीएम धामी 10813 वोट से आगे, कांग्रेस 476 पर

ब्रेकिंग.. चंपावत उपचुनाव मतगणना: दूसरे राउंड में सीएम धामी 10813 वोट से आगे, कांग्रेस 476 पर

चम्पावत, ब्यूरो। उत्तराखंड के चंपावत उपचुनाव की आज मतगणना हो रही है जिसमें अभी तक दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है जिसमें भाजपा के प्रत्याशी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को बड़े अंतर से हराते हुए नजर आ रहे हैं। Breaking Champawat by-election vote counting: CM Dhami leading by 10813 votes in second round, Congress on 476

ऐसे में तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की जीत पक्की है हालांकि यह देखना होगा कि जीत का अंतर कितना अधिक इस बार मुख्यमंत्री रहते हुए विधायक का चुनाव लड़ा जा रहा है। खटीमा से हारने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दोबारा से प्रदेश का मुखिया बनाया गया था जिसके बाद उन्होंने चंपावत से उपचुनाव लड़ा है जिसकी आज मतगणना हो रही है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस की माली हालत पहले और दूसरे राउंड में ही सामने आ रही है मुख्यालय पुष्कर सिंह धामी को जहां कई हजार वोट मिले हैं वहीं कांग्रेसी दूसरे राउंड तक 476 वोटों तक ही सिमट गई है। अब देखना होगा कि अंतिम चरण की काउंटिंग तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कितने बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को मात देते हैं। Breaking Champawat by-election vote counting: CM Dhami leading by 10813 votes in second round, Congress on 476

*पहला राउंड*

*भाजपा- 3856*
*कांग्रेस- 164*
दूसरे राउंड की मतगणना हुई पूरी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10813 वोट से आगे

दूसरे राउंड में कांग्रेस मात्र 476 वोट जबकि पुष्कर सिंह धामी को दूसरे राउंड में तक 11289 मत प्राप्त हो चुके है। मतगणना जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button