दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए 9 पर्यटकों में से तीन गंगा में डूबे, 1 शव बरामद

ऋषिकेश/देहरादून, ब्यूरो। दिल्ली से ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने पहुंचे 9 पर्यटकों में से 3 लोग शिवपुरी के पास नहाते समय गंगा में डूब गए। हादसा ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में गंगा घाट पर हुआ जहां नदी में नहाते समय तीन पर्यटक पानी की तेज धाराओं में बह गए। इस दुःखद हादसे से मौके पर चीख पुकार, अफरा तफरी और हड़कंप मच गया।
शिवपुरी, आइटीबीपी कैंप के समीप गंगा नदी में 02 भाई सहित 03 पर्यटक डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि 09 पर्यटको का दल दिल्ली से ऋषिकेश घूमने के लिए आया था। जिसमे से 03 पर्यटक गंगा नदी में नहाने चले गए। अत्याधिक वर्षा होने पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण ,उक्त तीनों पर्यटक गंगा नदी में डूब गए।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सर्चिंग के दौरान एक पर्यटक शुभम पुत्र मोहनलाल उम्र 22 वर्ष निवासी डी-2, 79/80 सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली के शव को जल पुलिस द्वारा बरामद किया गया। 02 लापता पर्यटकों की सर्चिंग एसडीआरएफ टीम की ओर से गंगा नदी में की जा रही है। फिलहाल अभी 2 पर्यटकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है सर्च ऑपरेशन गंगा में जारी है।