एक और दुःखद हादसा: अनियंत्रित होकर एनएच 123 से गहरी खाई में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, 16 लोगों के शव निकाले

अनियंत्रित होकर एनएच 123 से गहरी खाई में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, 16 लोगों के शव निकाले
उत्तरकाशी, ब्यूरो। चार धाम यात्रा पर आई एक उत्तरकाशी के एनएच 123 पर डामटा से थोड़ा आगे रिखाऊ खड्ड के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी की तरफ गहरी खाई में गिर गई बस में 40 मध्य प्रदेश के पन्ना इलाके के यात्री सवार थे, जिनमें से 22 लोगों की मौत की सूचना खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार 16 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं बस में सवार यात्रियों में उस समय चीख-पुकार मच गई जब एनएच 123 से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
उत्तराखंड के चार धाम यात्रा मार्गों पर लगातार आए दिन दुखद हादसे हो रहे हैं जिनमें तीर्थ यात्रियों के साथ ही कई स्थानीय लोग भी अकाल मृत्यु के गाल में समा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एक स्थानीय बस में केरल से आये श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के लिए जा रहे थे। डामटा से थोड़ा आगे रिखाऊ खड्ड के पास अनियंत्रित होकर एमपी के यात्रियों की बस गहरी खाई में जा गिरी। बस गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दुखद हादसे में अभी तक 22 लोगों की मौत की सूचना है। 16 लोगों के शव दुर्घटना स्थल से रेस्क्यू कर लिए गए हैं। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है। बस में 40 लोग सवार बताये जा रहे है। इनमें से 22 लोगों के मरने की दुःखद खबर है।